एशिया कप, सुपर-4: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

एशिया कप, सुपर-4: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

एशिया कप, सुपर-4: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

एशिया कप 2022 के सुपर-4 के चौथे मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना पाकिस्तान से होने वाला है। पाकिस्तान एक जीत के साथ मजबूत स्थिति में है तो वहीं अफगानिस्तान के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला होगा।

अफगानिस्तान जीती तो टूर्नामेंट में बनी रहेगी तो वहीं पाकिस्तान जीता तो फाइनल के लिए उनका दावा मजबूत हो जाएगा।

 

आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दो टी-20 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में पाकिस्तान को जीत मिली है। दोनों देशों के बीच आखिरी भिड़ंत पिछले साल टी-20 विश्व कप के दौरान हुई थी।

अफगानिस्तान

बिना बदलाव के उतर सकता है अफगानिस्तान

अफगानिस्तान को भले ही पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वे अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे। टीम की बल्लेबाजी कमाल की रही है, लेकिन पिछले मैच में तेज गेंदबाज बेरंग नजर आए थे।

टीम को उम्मीद रहेगी कि वे स्पिनर्स के 12 ओवर्स के दम पर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर पाएंगे।

Cricket: Politics spices up ahead of Pakistan-Afghanistan match

संभावित एकादश: जजई, गुरबाज, इब्राहिम, नजीबुल्लाह, नबी (कप्तान), राशिद, करीम, शिनवारी, नवीन, मुजीब और फारुखी।

पाकिस्तान

फाइनल में जगह पक्की करना चाहेगा पाकिस्तान

भारत को हराने के बाद पाकिस्तान का हौंसला बुलंद है और वे लगातार दूसरी जीत हासिल करके फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की करना चाहेंगे। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम की फॉर्म जरूर चिंता का विषय रहेगी।

इसके अलावा तेज गेंदबाजों की फिटनेस पर भी फोकस रहने वाली है। यदि एक और गेंदबाज अनफिट हुआ तो पाकिस्तान की समस्या बढ़ जाएगी।

संभावित एकादश: रिजवान, आजम (कप्तान), जमान, नवाज, खुशदिल, आसिफ, इफ्तिखार, शादाब, हारिस, हसनैन और नसीम।

आंकड़े

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े

शारजाह इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक 27 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 16 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 11 मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान पर सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद (118*) के नाम है।

दूसरी तरफ गेंदबाजी में समीउल्लाह शिनवारी के नाम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड है। उन्होंने 13 रन देकर पांच विकेट लिए थे।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: मोहम्मद रिजवान (कप्तान) और रहमानुल्लाह गुरबाज (उप-कप्तान)।

बल्लेबाज: नजीबुल्लाह जादरान, फखर जमान और इब्राहिम जादरान।

ऑलराउंडर्स: मोहम्मद नबी, शादाब खान और मोहम्मद नवाज।

गेंदबाज: राशिद खान, मुजीब उर रहमान और हारिस रौफ।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 07 सितंबर (बुधवार) को शारजाह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

 

Leave a Comment